Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Matric Final Admit Card 2025, Download Hall Ticket, Official Notification, How to Login for Admit Card, Direct Link for Download



Bihar Board Matric Final Admit Card 2025, Download Hall Ticket, Official Notification, How to Login for Admit Card, Direct Link for Download


Bihar Board Matric Final Admit Card 2025:

 राज्य के माध्यमिक स्तर के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थी, उनके अभिभावक, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, बिहार को सूचित किया जाता है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 के इन्टरनल एसेसमेन्ट / प्रायोगिक परीक्षा (दिनांक 21.01.2025 से 23.01.2025 तक) एवं सैद्धान्तिक परीक्षा (दिनांक 17.02.2025 से 25.02.2025 तक) में सम्मिलित होने के लिए परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र (Admit Card) समिति की वेबसाईट https://secondary.biharboardonline.com पर दिनांक 08.01.2025 से अपलोड रहेगा।

माध्यमिक स्तर के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रधान समिति की वेबसाईट https://secondary.biharboardonline.com पर अपने यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड से लॉग-इन करने के उपरांत दिनांक 08.01.2025 से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने विद्यालय के सभी परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ हस्तगत् कराना सुनिश्चित Thanks

ताकि विद्यालयों में आयोजित होने वाली इन्टरनल एसेसमेन्ट / प्रायोगिक परीक्षा (दिनांक 21.01.2025 से 23.01.2025 तक) एवं परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली सैद्धान्तिक परीक्षा (दिनांक 17.02.2025 से 25.02.2025 तक) के आयोजन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। डाउनलोड एवं वितरित किये गए प्रवेश पत्र के आधार पर एक समेकित विवरणी पंजी भी संधारित कर सुरक्षित रखेंगे


Bihar Board Matric Final Admit Card 2025, Download Hall Ticket


विद्यालय प्रधान पूर्णतः आश्वस्त हो लेंगे कि विद्यालय के सभी अर्हक परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उन्हें प्राप्त करा दिया गया है और किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र प्राप्त कराना अब शेष नहीं रह गया है ताकि किसी भी परीक्षार्थी को इन्टरनल एसेसमेन्ट / प्रायोगिक परीक्षा एवं सैद्धान्तिक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु किसी समस्या का सामना न करना पड़े।

  1. यह प्रवेश पत्र उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में उत्प्रेषित / उत्तीर्ण वैध परीक्षार्थियों के लिए ही मान्य होगा। उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में गैर-उत्प्रेषित (Non Sent-up) / अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित छात्र/छात्रा / विद्यार्थी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में कदापि सम्मिलित नहीं होंगे। मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान को सूचित किया जाता है कि जो विद्यार्थी विद्यालय द्वारा आयोजित उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में गैर-उत्प्रेषित (Non Sent-up)/अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित हैं,
  2. उनका प्रवेश पत्र (Admit Card) किसी भी परिस्थिति में उनके द्वारा जारी नहीं किया जाएगा। इस निर्देश की उपेक्षा करते हुए यदि किसी विद्यालय के प्रधान द्वारा किसी भी गैर-उत्प्रेषित (Non Sent-up) / अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित छात्र / छात्रा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाता है, तो इसे घोर अनियमितता मानते हुए समिति द्वारा मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा और इससे उत्पन्न होने वाली किसी भी कठिनाई के लिए परीक्षार्थी तथा संबंधित विद्यालय के प्रधान जिम्मेवार होंगे।
  3. माध्यमिक स्तर के मान्यात प्राप्त विद्यालयों के प्रधान को सूचित किया जाता है कि जिन विद्यालयों के द्वारा उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा का परीक्षाफल समिति में जमा नहीं किया गया है, उन विद्यालयों के परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र जारी नहीं किया गया है। उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा का परीक्षाफल समिति में प्राप्त हो जाने के पश्चात् उनका प्रवेश पत्र जारी कर दिया जायेगा।

_____________________________________________________________________________

                         Important Link

___________________________________________________

Download Admit Card            Click Here

___________________________________________________

Official Notification                 Click Here

___________________________________________________

Main Website                           Click Here

___________________________________________________

Go To Home                             Saharsa Result

___________________________________________________

Join Telegram Channel         Join Now

___________________________________________________

दिव्यांगजन अभ्यार्थियों को लेखक (Writer) की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से की जाने वाली कार्रवाई:-

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के पत्रांक- F.No 34- 02/2015-DD III, दिनांक-29-08-2018 एवं पत्रांक F.No29-06/2019-DD III दिनांक-10-08-2022 द्वारा संसूचित प्रावधान के आलोक में वैसे परीक्षार्थियों को जो स्वयं से लिखने में असमर्थ हैं, उनके अनुरोध के आधार पर श्रुतिलेखक उपलब्ध कराया जा सकेगा।

इसके अतिरिक्त यह भी प्रावधान है कि दिव्यांग अभ्यर्थीगण अपना श्रुतिलेखक भी ला सकते हैं। श्रुतिलेखक की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दिव्यांगजन को परीक्षा प्रारंभ होने के एक सप्ताह पूर्व संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देना होगा।

ऑनलाईन प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाईन नम्बर- 0612-2232074 पर सम्पर्क किया जा सकता है अथवा E-mail ID: bsebsehelpdesk@gmail.com पर सूचित कर किसी समस्या का त्वरित समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

Post a Comment

1 Comments

Asd